emotional quotes in Hindi 2023 | दोस्तों हम आपके लिए relationship emotional quotes in hindi लेके आए हैं। जिन्दगी में इमोशन या भावुकता का बड़ा ही महत्व होता हैं इसी की वजह से प्रेम-घृणा, दुःख-सुख, सम्मान-अपमान आदि को हम महसूस करते हैं. अगर आप भी इस समय उदास हैं, अगर आपका भी किसीने दिल तोडा हैं
तो आज हम carryquotes.com आपके लिए लेके आये है दिल को छूने वाले Emotional Quotes in Hindi, emotional quotes in hindi on life, emotional thank you quotes in hindi, emotional miss u mom quotes in hindi इमोशनल कोट्स हिंदी में जिसकी मदद से आप अपनी दिल की भावनाओं को खुल कर शेयर कर सकेंगे. जिन्हें आप सोशल मीडिया पर अपने गुरुओं के साथ इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं

emotional quotes in Hindi
कसूर तो बहुत किये इस ज़िन्दगी में मगर
सजा वहां मिली जहाँ हमारी खता नहीं

मेरे सोने से पहले आप मेरे दिमाग में आखिरी विचार हैं
और जब मैं हर सुबह उठता हूं तो पहला विचार होता है।

कीमत क्या पता,हम तो
उनके लिए बिकने वालों में से थे

very emotional quotes in hindi
हमेशा लिखते रहे उन्हीं के लिए,
जिन्होंने कभी पढ़ा ही नहीं।

आईना होती है यह जिंदगी,
तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी !!

जो कभी रात से सुबह तक बातें किया करते थे…
आज उनके पास शब्द कम पड़ रहे है बात करने के लिए !

emotional quotes in hindi on life images
किसी को बताने से मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगे…
मिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म धुल न पायेंगे…!!

राख से भी आएगी खुशबू मोहब्बत की ,
मेरे खत तुम सरेआम जलाया ना करो।

आखिर दिल ही तो है,
बस भर गया होगा हमसे।

लोग कहते हैं मुस्कुराते बहुत हो,
अब बस थक गया हूँ गम को छिपाते छिपाते।

good night emotional quotes in hindi
भीड़ में भी तन्हाँ हो गया हूँ,
जबसे तेरा हो गया हूँ।

तुम्हारी खुशियों के लिए हीतो हर रोज तुमसे दूर जाते हैं
अपनी मेहनत को बेचक खुशियां खरीद के लाते हैं।

बताओ फिर उसे क्यों नहीं
मेहसूस होती बेचैनियां मेरी,
जो अक्सर कहती है,
बहुत अच्छे से जानती हूँ मैं तुम्हे।

emotional quotes in hindi for love
जब छोड़कर जाना ही था तो जिंदगी में आये ही क्यों
छोड़ देते हमें हमारे हाल पर प्यार का
झूठा नाटक दिखना क्या जरुरी था।

वो मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया,
और लोग मुल्क खा गए,कानून लिखते-लिखते।

टूटने पर वही लोग मिलते हैं
जिन्हे पहले नज़रअंदाज किया जाता है
वे नहीं जो दिल से खेलकर चले जाते हैं।

sad and emotional quotes in hindi
किसी को अपना बनाना हुनर ही सही,
लेकिन किसी का बन के रहना,कमाल” होता है।

अगर जिस्म देने वाली लड़की को
ये जमाना वैश्या कहता है
तो जिस्म नोचने वाले लड़के का
भी तो कुछ नाम होना चाहिए।

आपसे जो भी झुक कर मिलता होगा,
यकीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा।

emotional quotes in hindi for husband
हम ही सकल और अकल से बेकार थे
हमारे जैसे तो उनके पास हज़ार थे
में तो पांचवा यार था उस बेवफा का
उसके पास मुझसे पहले भी चार थे।

कहना बहुत कुछ है,अलफाज भी जरा से कम है,
खामोश सी तुम हो गुमसुम से हम है।

गुस्से में ब्लॉक करने से रिश्ते
खत्म नहीं होते जनाब मगर
ब्लॉक कर देने के बाद जो दर्द होता है
ना उस दर्द से इंसान टूट ही जाता है।

emotional romantic quotes in hindi
ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिए उस इंसान के साथ
ज्यादा वक्त बिताओ,जो आपको हर वक्त ख़ुशी और
प्यार देना चाहता हो।

गलत रिलेशनशिप में रहने से कई गुना अच्छा है
अकेलेपन के साथ रहना।

उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।

Sad emotional quotes in hindi
अब तो बस काट रहें हैं जिंदगी जब से तुमसे अलग हुए
हमें अपने आप से नफरत हो गई है।

कभी किसी का दिल नही तोड़ना चाहिए क्योकि
दिल टूटने पर इंसान टूट जाता हैं या दिल पत्थर हो जाता हैं.

दोस्ती खास लोगों से नहीं होती है,
जिनसे एक बार हो जाती है तो वही लोग सबसे खास बन जाते हैं.

Breakup emotional quotes in hindi
यदि आपके मन में संतोष नहीं है तो दुनिया की
कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती है.

जब से वो मशहूर हो गए हैं, हमसे कुछ दूर हो गए हैं
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिल तोड़ने वाली से ही होती है।

परछाई आपकी हमारे दिल मे है,
यादे आपकी हमारी आँखों मे है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे है।

सिर्फ सुना था आज देख भी लिया
जिसे जितना चाहोगे वो
तुमसे उतना ही दूर जायेगा।
Broken Heart emotional quotes in hindi
टूट जाता है गरीबो में वो रिश्ता जो बेहद पास होता है
हज़ारों यार बनते हैं जब पैसा पास होता है।
इतना भी आसान नहीं होता
अपनी जिन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है
जब हम खुद को जीने लगते है।
किसी के दूर जाने से उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है जितनी
तकलीफ तब होती है जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें।
गरीब हु साहब बड़े बड़े ख्वाब
इसलिए नहीं रखते क्युकी
मेहनत की कमाई से बड़े -बड़े
ख्वाब पुरे नहीं किये जा सकते।
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट emotional quotes in hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद