friendship quotes in hindi | नमस्कार दोस्तों, क्या अपने कभी सोचा है कि बिना फ्रेंड्स के जीवन कैसा होता है। दोस्तों के बिना जीवन के बारे में सोचना भी असंभव है। दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो हम खुद अपने मन से बनाते है। हर मुश्किल हर परेशानी में दोस्त ही एक दुसरे का साथ निभाते हैं | आज हम carryquotes इस पोस्ट में दोस्ती के ऊपर कुछ बेहतरीन विचार लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आयेंगे | तो चलिए Friendship Quotes in Hindi और hindi friendship quotes के बारे में जानते हैं। अपने दोस्तों को इस Friendship Day इन बेहतरीन friends quotes in hindi, friendship broken quotes in hindi के जरिये व्हाट्सप्प तथा इंस्टाग्राम पर wish करें।

friendship quotes in hindi
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में,
शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है

लोग दौलत देखते हैं हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं हम उसे निभाते हैं

friendship quotes in hindi funny
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र
दिल से बनाओगे तो उनके रंग
जरूर निखर आयेंगे

एक सच्चा दोस्त कभी आपके
रास्ते के बिच नही आता,
बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये
प्रेरित करता है

old friendship quotes in hindi
कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है अरे ओ यारो
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है.

एक दोस्त वह होता है जो आपको
अपने ऊपर विश्वास करना आसान बनाता है

childhood friendship quotes in hindi
एक सच्चा दोस्त वही है
जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका
साथ दे जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है।

real friendship quotes in hindi
उन दोस्तों को संभाल कर रखना
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।

friendship broken quotes in hindi
मित्र वो होता है जो आपको जाने
और आपको उसी रूप में चाहे।

बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नही, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।

long distance friendship quotes in hindi
अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है और
उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल।

दोस्त ऐसे बनाना जो तुम्हारी खुशी में
तुमसे ज्यादा खुश होऔर तुम्हारे गम में
तुमसे ज्यादा दुखी

dosti quotation in hindi
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए।
क्योंकि वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है।

हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं,
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं।

hindi dosti quotes
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूँ,
तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।

करनी है खुदा से गुज़ारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

dosti quotes in hindi
मित्रता हमारे आनंद को दोगुना करती है
और हमारे दुःख को कम करती है।

friendship quotes in hindi 2023
उन दोस्तों से भरी रंगीन शामों को जब भी याद करता हूँ
तो चेहरे पर हंसी और आँखो में आंसू आ जाते है

दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है
जैसे सूरज के बिना आकाश।

dosti hindi quotes
दोस्ती पर सुन्दर सुविचार
हम हमेशा दोस्त रहेंगे
क्योंकि हमारा पागलपन एक जैसा है।

अच्छे कैमरे तो किसी के भी पास मिल जाते हैं
लेकिन अच्छी फोटो निकालने वाले
दोस्त किस्मत से ही मिलते हैं

hindi friends quotes
सच्ची दोस्ती रूह से होती है
भले ही मुलाकात ना हो
फिर भी दोस्ती कम नहीं होती है

दोस्त ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने वाले होने चाहिए,
दुःख देने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।

जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं।

जिंदगी चले या न चले
कोई बात नहीं
लेकिन जिंदगी दोस्तों के बिना
तो नहीं चल सकेगी

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है
एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।

hindi dosti status
हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त,
क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती

सच्ची दोस्ती में
उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता
जहां दिल और विचार मिलते हैं
वही सच्ची दोस्ती होती है।

लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से
करनी चाइये पर दोस्ती तो ऐसी
होनी चाइये जो सबको बराबर समझे

सबसे अच्छा दोस्त वो होता है जो
आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है।

Style ऐसा करो की दुनिया
देखती जाये, और यारी ऐसी करो की
दुनिया जलती रह जाए

सच्चा प्यार मिलना मुश्किल ह उस से
भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना

दोस्ती चाय और शक्कर के
डिब्बे जैसी होती है
जहां होती है साथ-साथ होती है

जब दो लोगों के बीच की चुप्पी भी सहज लगती है
तब उन दोनों के बीच सच्ची दोस्ती होती है
Dear Best Friend
अगर तुने मुझे देर से Reply दिया
तो मैं तेरे सारे राज
तेरे घर वालों को बता दूंगा
- Beautiful Good Night Quotes in Hindi 2023 [HD Images] शुभ रात्रि की शुभकामनाएं
- 122+ New Good Morning Quotes in Hindi [HD Images] गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में
- 133+ Zindagi Quotes in Hindi 2023 | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
- 201+ Motivational Quotes in Hindi 2023 | SUCCESS मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट friendship quotes in Hindi कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद