hanuman quotes in hindi 2023 | हनुमान भगवान राम के दैत्य नाशक और उनके सहायक होने के महान हीरो में से एक हैं। वे सपूत जाते हुए महावीर और विश्व के सबसे मजूदूर व्यक्ति के तौर पर उल्लेख मिलते हैं। वे शक्तिशाली, बुद्धिमान, दृढ़, और हितकर्ता होते हैं। हनुमान जी के पूजन से लोगों के जीवन में शांति, सुख, प्रेरणा, और पूज्यता की वृद्धि होती है।तो आज हम carryquotes.com आपके लिए लाए हैं हनुमान जी पर सुविचार जिन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर अपनी इच्छा अनुसार सेलेक्ट करके भेज सकते हैं

hanuman quotes in Hindi
विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान
भक्त वह निर्भय है जिसका ईश्वर है हनुमान। ।

अपने सीने में बसा लिया जिसमें प्रभु श्री राम को
ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी , है नमन भक्त हनुमान को। ।

सियाराम सिंहासन विराजे , लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न काजे
अंजनी लाल महाबलशाली प्रभु चरण नतमस्तक साजे

powerful hanuman ji quotes
हाथ जोड़ कर करूँ विनती प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार।।

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं बजरंगी करते उससे प्यार हैं।।

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैं दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं,
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।।

hanuman ji quotes in hindi
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम
पड़े जब मुश्किल राम मे लक्ष्मण को बचाए तुम,

अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

hanuman jayanti quotes in hindi
बजरंगबली का नाम लेते रहो बिगड़ा काम संवर जाएगा
तुमको पता भी नहीं चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा।।

हनुमान का जहाँ पल-पल गुणगान है चढ़ाने
से सिंदूर उनको हर काम होता है। है भरोसा
जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का।।

जोड़े हाथ हम खड़े है बनके भिखारी,करो करुणा बजरंगी
आये शरण तुम्हारी। तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।।

inspirational hanuman ji quotes in hindi
बस नाम लेते रहो राम का,
साथ मिलता रहेगा हनुमान का।

भूत-पिशाच निकट नही आवै महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

hanuman quotes hindi
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का,सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।।

बस नाम लेते रहो राम का,
साथ मिलता रहेगा हनुमान का!

hanuman images with quotes in hindi
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं.

पहने लाल लंगोट हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश

hanuman ji images with quotes in hindi
निराश मन में आशा की किरण जगाते हो
श्री राम जी का नाम सबको सुनाते हो
गंगा जैसी निश्चलता है तुम्हारे भीतर,
इसीलिए तो संकटमोचन कहलाते हो ।

भक्त भी तू भगवान भी तू
इस दुनिया में विश्वास की परिभाषा भी तू

lord hanuman quotes in hindi
बल भी तुझसे बलिदान भी तुझसे
साहस के साथ साथ संयम की मूर्ति भी तू.

जला दी लंका रावण की मेया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,,

bajrangbali quotes in hindi
आओ अब आ भी जाओं पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते है
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं।

समस्याएं ती आती है
पर उनका समाधान भी
उन्ही के साथ होता है
मेरी हर मुश्किल का हल
मेरे हनुमान के पास होता है।

bajrang bali quotes in hindi
ज्ञान, गुण, बल और भक्ति अगर सरलता से
एक जगह रह सकते हैं, तो ऐसे प्राणी
साधु जगत में हनुमान कहलाते है!

हाथ जोड़ कर विनीति करूं प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो, मेरे पालनहार

bajrang bali quotes
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं।
बजरंगी जिनकी पहचान हैं ,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।।

दुनिया की जो रचना करें,
उसे सब भगवान कहते हैं।
जो दुनिया वालों की रक्षा करें,
उसे हनुमान कहते हैं।।

bajrang bali images with quotes in hindi
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।।

फिक्र करना ही क्यों ?
फिक्र से होता हैं क्या?
भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या…

jai bajrangbali quotes in hindi
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम।
जिसके मन में राम तन में राम,
रोम रोम में राम है।
उसका रखवाला,
कोई और नहीं मेरा हनुमान है।।
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट hanuman quotes in hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद