हिंदी भारत की राजभाषा है। आजहै। 14 सितम्बर 1949 को हिंदी को हमारी राजभाषा घोषित किया गया। आज बहुत अफ़सोस की बात है कि सारे भारत में को एक साथ जोड़ने वाली भाषा हमारे देश की राष्ट्रभाषा न बन कर बस एक राजभाषा के रूप में ही हमारे साथ है। हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए बहुत प्रयास किये गए लेकिन अपने ही कुछ लोगों के कारण यह राष्ट्रभाषा न बन सकी। तब से हर साल 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी भाषा के सम्मान और हिंदी दिवस को समर्पित हिंदी दिवस पर शायरी संग्रह :Hindi Diwas Par Shayari
हिन्दी दिवस पर शायरी Hindi Diwas Par Shayari
1.
सारा जहाँ ये जानता है ये ही हमारी पहचान है, संस्कृत से संस्कृति हमारी हिंदी से हिंदुस्तान है।
2.
जिसमें हैं मैंने ख्वाब बुने जिससे जुड़ी मेरी हर आशा है, जिससे है मुझे पहचान मिली
वो मेरी हिंदी भाषा है।
3.
पिता की डांट से माँ की लोरियों तक स्कूल की किताबों से यारों की टोलियों तक,
Hindi diwas shayari in hindi
_ जिनसे जो कुछ भी मैंने पाया है। हिंदी भाषा ने इन सब में अपना किरदार निभाया है।
4.
जब भी होता ये दिल भावुक और ये जुबान लड़खड़ाती है. ऐसे समय में बस अपनी
5.
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है, हिन्दुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
6.
भारत के हर एक कोने को आपस में जो साथ मिलाये, संपर्क सूत्र का काम करे जो वो भाषा हिंदी कहलाये।
7.
जिससे जुड़े हैं सपने मेरे जिससे जुड़े हुए अरमान, हिंदी बस भाषा नहीं हिंदी है मेरी जान।
8.
हिंदी आशीर्वाद सी है अंग्रेजी एक आफत है, हिंदी मात्र भाषा नहीं हिंदी हमारी विरासत है।
14 september shayari in Hindi
9.
हिंदी पूरे विश्व का हो गान, हिंदी को बनाये भारत की शान.
10.
हिंदी हमारी मातृभाषा हैं, मात्र एक भाषा नही हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ
Hindi diwas shayari in hindi हिंदी दिवस की शायरी हिंदी में
10.
वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभिमान हैं भाषा, भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
हिंदी दिवस की शायरी हिंदी में
11.
होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी, द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी, कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी, जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.
12.
हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं, हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं.
13.
राष्ट्र की पहचान है जो भाषाओं में महान है जो जो सरल सहज समझी जाए उस हिन्दी को सम्मान दो
14.
आओ हम हिन्दी अपनाएँ गैरों को परिचय करवाएँ हिन्दी वैज्ञानिक भाषा है यह बात सभी को समझाएँ
15.
अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान।
16.
हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,
अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ।
17.
हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं.
18.
होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.
19.
अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन.
20.
आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार.
21
हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है.
22.
हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है.
23.
दिल के जज़्बात आसानी से कह दे,
ऐसे शब्द हिंदी भाषा में ही है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं