promise day quotes in Hindi 2023 | “वादा दिवस” व्यक्तियों के बीच मिलने-जुलने विवादों और प्रतिबद्धताओं को बनाने का एक महत्वपूर्ण दिन होता है। यह दिवस 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिवस पर लोग अपने प्रियजनों, पत्नी-पति, मित्रों और परिवार के साथ वादे करते हैं कि वे एक-दूसरे के साथ सदैव सम्मलेन रहेंगे। वादे करने का महत्व समय, प्रतिबद्धता और विश्वास के प्रतीक होता है।
इसीलिए दोस्तों आज हम carryquotes.com आपके लिए लाए हैं प्रॉमिस डे कोट्स happy promise day quotes in hindi, promise day quotes in hindi for best friend, promise day quotes in hindi for husband, promise day quotes in hindi for love जिन्हें आप अपने फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर यूज कर सकते हैं

promise day quotes in Hindi
चाँद सितारे तोड़कर तेरे क़दमों में रखने का वादा नहीं करता
लेकिन तेरी आँखों में कभी आंसू नहीं आने दूंगा।

वादा है तुझे ज़िंदगी की सारी खुशियां देंगे।
तेरे कुछ बोलने से पहले तेरी हर ख्वाईश पूरी कर देंगे।

promise day quotes for parents in hindi
Promise है वादा.. वादा है इरादा..
इरादा है तेरे संग प्यार का..
दिल है बच्चा but प्यार है सच्चा..
रखूँगा मलिका बनाके promise है तुमसे…

तुम हमारी तारीफ करो या न करो
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
पर वादा करो जब भी तुम्हारी आवाज़ सुनने का मन करेगा
तो तुम दौड़े चले आओगे।

वादा तो सब कर लेते है
पर निभाने वाले कुछ ही होते है।
इसलिए किसी से झूठा वादा करके उसकी ज़िंदगी बर्बाद ना करे।

promise day quotes in hindi for wife
तुम्हारे लिए मैं दुनिया से नाता तोड़कर आई हूँ
एक वादा तुम मुझसे करो कि तुम मेरा दिल नहीं तोड़ोगे।

वादा करता हूँ अपने प्यार को प्यार से
कभी भी ना होऊंगा जुदा अपने यार से …

रोशन उजालों में तो सब तेरे साथ होंगे,
पर हम वो शख्सियत है तो अंधेरों में भी तेरे साथ होंगे।

promise day funny quotes in hindi
सुख और दुःख में, बीमारी में और स्वास्थ्य में,
मैं वादा करता हूँ कि मैं तुम्हारे लिए वहाँ रहूँगा।। “

“मैं आपसे वादा करता हूं कि जो भी होगा मैं
आपके साथ हमेशा वहां रहूंगा। हैप्पी प्रॉमिस डे जान

“सच्चा प्यार हमेशा प्रतिबद्धता और विश्वास के लिए पूछता है।
मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा।। “

promise day quotes in hindi for friends
बिल्कुल सही। लेकिन आप वैसे भी वादा निभाते हैं।
यही तो प्यार है। प्यार वैसे भी वादा निभा रहा है।।” हैप्पी प्रॉमिस डे जान

मेरे दिल की हर धड़कन कहे रही है,
मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करु,
एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा,
ये तुमसे वादा रहा हमारा…

कहूँ खुदा से क्या मैं आपके वास्ते…
ज़िन्दगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते…
ये वादा रहा हमारा आपसे ….
कभी जुदा ना होंगे हम आपसे

promise day quotes in hindi for boyfriend
आओ वादा करें कि तुम मेरे बिना और मैं तुम्हारे बिना ना रहूँ
और हमारा साथ ऐसे ही बना रहे

सुना है वो जाते हुए कह गए की अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे।

किया था वादा आने का लेकिन आप निभाना भूल गए
आग तो लगा दी मेरे दिल में लेकिन बूझाना भूल गए

promise day quotes in hindi for girlfriend
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है
कयामत तक रहेेगा हमारा साथ ये वादा है…

में एक हाथ से सारी दुनिया से लड़ सकता हुँ,
बस मेरा दुसरा हाथ तेरे हाथ में होना चाहिये…
वादा करों नहीं छोडोंगे तुम मेरा साथ…

वादा करो नहीं छोड़ोगे मेरा साथ .
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ

promise day quotes in hindi for whatsapp
ये है वादा हमारा ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा..
जो गए तुम हमे भूल कर, ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा ।

Promise है वादा वादा है इरादा इरादा है तेरे संग प्यार का..
दिल है बच्चा but प्यार है सच्चा रखूँगा मलिका बनाके promise है तुमसे…

promise day quotes for sister in hindi
ना जाने क्यूँ आपकी याद आती है..
होंठों पर आपकी ही बात आती है..
बैठे है जब भी दो पल अकेले में..
याद बस वही पहली मुलाकात आती है।

ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा…

promise day special quotes in hindi
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।

मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा

happy promise day wishes in hindi
ये वादा हैं हमारा,ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हम भूल कर कहीं,ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा

आओ वादा करें कि तुम मेरे बिना
और मैं तुम्हारे बिना ना रहूँ,
और हमारा साथ ऐसे ही बना रहे
प्रॉमिस डे कोट्स
कभी सब कुछ कह कर भी बात अधूरी रह जाती है..
तो कभी कुछ न कह कर भी बात पूरी हो जाती है..
कह दो वो हर बात जो ज़रूरी है कहना..
क्यूंकि कभी ज़िन्दगी भी बेवक़त पूरी हो जाती है !!
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट promise day quotes in Hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद