propose day quotes In Hindi 2023 | प्रपोज डे, 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का हिस्सा होता है और किसी विशेष व्यक्ति के प्यार और प्रेम को व्यक्त करने के लिए एक दिन है। यह व्यक्तियों के लिए उनकी प्रेम व्यक्त करने और अपने भावनाओं को व्यक्त करने का मौका है। प्रपोज करना एक बहुत ही महसूस करने वाला अनुभव हो सकता है,
लेकिन प्रपोज डे का उद्देश्य व्यक्तियों को अपनी भावनाओं व्यक्त करने और प्रेम को व्यक्त करने की पुष्टि और आत्मविश्वास देने के लिए है। प्रेमी-प्रेमिकाएं इस दिन के अवसर पर प्रेम के प्रतीक होने वाले happy propose day quotes in hindi, propose day quotes in hindi for wife, propose day quotes in hindi for girlfriend, propose day quotes in hindi for Friends जिन्हें आप फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर अपनी इच्छा के अनुसार सेलेक्ट करके carryquotes.com से शेयर कर सकते हैं

propose day quotes In Hindi
मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है
पर ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी

कैसे इज़हार करे हम आपको ये दिल का हाल
की तुम ही हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते.

propose day quotes in hindi for boyfriend
वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
सर झुकाकर बोले, लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो.

कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे.

propose day Wishes In Hindi
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.

हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इज़ाज़त देदो
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त देदो.

आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा
कश्ती के मुशाफिर समंदर नहीं देखा
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छु कर नहीं देखा …

happy propose day wishes in hindi
मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम – ए – दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए

तोड़ दो न वो कसम जो खाई हैं,
कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई हैं
याद आप को किये बिना रहा भी तो नहीं जाता
दिल में जगह आपने ऐसी जो बनाई हैं

दिलो जान से करेंगे हिफाजत उसकी,
साहब बस एक बार वो कह दे कि अब में अमानत हू तेरी

propose day love quotes in hindi
मेरी पनाह में आ कर तो देखो
हमसे दिल लगा कर तो देखो
प्यार तुम्हारे लिए मेरे दिल में इतना
दामन छोटे पड़ जाए तुम्हारे
बस एक बार नजर से नजर मिला कर तो देखो

किसी एक से प्यार करो इतना,
की किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे
वो आप को देख कर एक बार मकराय
और ज़िदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे

दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नही
कैसे कहदु की मुझे तुमसे प्यार नही
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी
में अकेली ही इसकी गुनेगार नही !

propose day quotes for love in hindi images
मेरे जीने की नई आस हो तुम
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर
जिंदगी की वो तलाश हो तुम.

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा.
हमने तो खामोश रहने की ठानी थ
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा..

नहीं करता इज़हारे-ऐ-इश्क़ वो
पर रहता है मेरे करीब है वो,
देखूँ उसकी आँखों में तो शर्मा जाता है वो,
हाय मेरा यार भी कितना कमाल है.

propose day sad quotes in hindi
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है.

कसूर तो था ही इन निगाहों का
तो चुपके से दिदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेव़फा ये जुब़ान इजहार कर बैठा…
I Love you so much…

कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा.

propose day wishes hindi
कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे.

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है.

मैंने दुआओं में तुझे मांगा बड़ी वफ़ा से तुझे मांगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया,
खुद की खुशी की हर वजह मैं तुझे मांगा..

प्रपोज डे कोट्स
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे

तुझे जो छह दिल से है,
मगर लगता नहीं आज कहे पाउँगा,
यादें जो दास्ताँ बन गयी है,
इजहार करके मेरे नसीब को आजमाऊँगा.

आँखें बंद करके अपने दिल से पूछो
क्या तुम्हें मैं पसंद हूँ, क्या तुम मेरे बनना चाहोगे ?
क्या तुम मेरा हाथ थामकर
मुझसे प्यार करना चाहोगे ?