shiva quotes in Hindi 2023 | शिव हिंदू धर्म के एक प्रमुख देवता है। उनका अर्थ शमशेर है, जो कि शम के रूप में संबोधित किया जाता है। शिव को सम्पूर्ण शक्ति के रूप में समझा जाता है, जो कि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड के सृष्टि, संरक्षण और नष्ट करने के लिए उपयोगी है। शिव को शक्ति, श्रद्धा, सत्य, शांति, समर्पण, नवीनता और संस्कृति के देवता के रूप में भी समझा जाता है। आज carryquotes.com आपके लिए लाए हैं shivratri quotes in hindi, lord shiva quotes in hindi, shiv ji quotes in hindi, shiv parvati quotes in hindi, shiva quotes hindi शिव कोट्स हिंदी जिन्हें आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर अपनी इंसान सेलेक्ट करके भेज सकते हैं

shiva quotes in Hindi
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है

अकाल मौत वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी क्या बिगाडे जो भक्त हो महाकाल का.

मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद..

attitude lord shiva quotes in hindi
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है

मुसीबतो का आना आम है,लेकिन महादेव के होते
मुसीबतो का टिक पाना बड़ा मुश्किल है।

shiv sawan quotes in hindi
बगैर फाड़े दूध का पैकेट छड़ा दो भोलेनाथ को
महादेव को खुश करके फिर दूध देदो किसी अनाथ को।

कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।

shiv khera quotes in hindi
अंत तुम्ही हो आरंभ भी तुम हो दुखों को
मिटाने वाले, खुशियों का प्रारंभ भी तुम हो।

उसके ऊपर लिखने से क्या फायदा जिसकी
कोई परिभाषा ही नहीं हों शिव अनंत हैं

shiva images with quotes in hindi
इस प्रकृति से कोई शियाकत मत रखो शिव सब
कुछ देगा बस सही वक्त पर पुकार करते रहना.

विश्वास को हमेशा सच्चा रखो,
जिसमें शिव निवास कर सके.

shiv puran quotes in hindi
महाकाल की भक्ति में चूर रहता हूँ,
जरा मतलबी दुनिया से दूर रहता हूँ.

भक्ति सच्ची हो सकती हैं, बस नियति हमेशा अच्छी रखना,
हर इंसान के मन में शिव हैं, तो मंदिरों में ढूंढने की कहाँ जरुरत हैं.

shiva parvati love quotes in hindi
जीवन में खुशियाँ भी मिलेगी
और दुनिया में स्थान भी मिलेगा,
जीवन की खुशियों को शिव से जोड़ दीजिये,
दुनिया से मोह का नाता तोड़ दीजिये.

अगर तुम धागा हो तो शिव मोती हैं,
धागे की तान तुम्हारी अकड़ हैं,
जितनी तान खींचोगे उतनी जल्दी टूटोन्गे.
सुन्दरता ही पवित्रता नहीं होती

shiv gyan quotes in hindi
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं
जो किस्मत बदल दे उसे भोलेनाथ कहते हैं। ।

उम्मीद बडी है , टूटी है कश्ती
बाबा पार लगा दे मेरी कश्ती। ।

shiv quotes in hindi image
मथ कर सागर देव अमृत पिलाये
विष का प्याला सर माथे लगाए। ।

मुसीबतों का हो चाहे लाख पहाड़
दूर हो जाये दुःख हजार
सच्चे दिल से जो लगाए बाबा की जयकार। ।

adiyogi shiva quotes in hindi
ना चाहुँ सुख महलो का ,
न कोई वैभव माँगू
देदे बाबा जगह थोड़ी सी ,
मैं भी अपना जीवन सँवारु।

जो प्राणी सत्य के मार्ग को अपनाता है
वह अंत में मुझको प्राप्त करता है।

god shiva quotes in hindi
जहाँ प्रेम वहां भक्ति है
जहाँ शिव वहीं शक्ति है।

जो पिए भांग -गांजा और करे जो दुराचार
शिव भक्ति नहीं मिलती ,जन्म लो चाहे वर्ष हजार। ।

shiva quotes in hindi images
मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
जब तक भोले पर विश्वास है, तब तक जीत रहेगी जारी

कभी किसी चीज का घमण्ड आ जाए तो ,
श्मशान का एक चक्कर लगा आना ,
तुम से बेहतरीन लोग वहाँ राख बने पड़े हैं ।।

motivational shiva quotes in hindi
अकाल मृत्यु वो मरे जो कार्य करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का

कंकर भी लगने लगते है मोती
जब मेहर शिव शंकर की है होती

lord shiva quotes in hindi
काशी विश्वनाथ हर पल मेरे साथ ।
दिखते नही कही लेकिन सर पर उन्ही का हाथ हैं ।

थामें रहो ‘महादेव’ का हाथ..
मौत ‘ तक देगें वो तुम्हारा साथ।

हर हर महादेव बोलते जाओ
हर समस्या का हल पाते जाओ
एक आपके ख्वावा का शौक,एक आपकी याद की आदत ।।
आप ही बताओ महादेव,सो कर आपका दीदार करूं
या जाग कर आपको याद .
रेस में घोडा मालिक के द्वारा दी गई तकलीफ से
दौड़ता है और विजेता बनता है इसलिए
जब जीवन में तकलीफ आए तो समझ लो
उपरवाला आपको जिताना चाहता है
हमने तो महादेव को ही अपना दोस्त माना है
जिसके अन्दर पुरे ब्रह्माण्ड कई शक्ति समाई हुई है
तू चल तो सही हर मोड़ बना दूंगा ,
चिंता क्यों करता है हर बात वक्त पर समझा दूंगा
महादेव में सबसे दूर होना चाहता हु
अब में आपके पास आना चाहता हु…
अघोरी से रिश्ता हैं_साहब दुनियां वाले
कुछ नही बिगाड़ सकते।हर हर महादेव
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट shiva quotes in hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद